#himachalnews #hamirpurnews #shivpuridham
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के शिवपुरी धाम समताना में नवरात्र पर्व का उल्लास है। यहां आध्यात्मिक गुरु शेखर सुमन के सानिध्य में विशेष पूजन, हवन हो रहे हैं। शिवपुरी धाम समताना में दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और रावण के 100 फीट ऊंचे पुतले का दहन होगा। समताना के ग्रामीणों ने ही रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले तैयार किए हैं।